NSS

Session 2023-24
Session 2022-23
Session 2021-22
Session 2020-21
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम लहरपुर में किया गया

शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में दिलाई गई सड़क सुरक्षा जागरूकता शपथ

जिले के कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे के नेतृत्व में जन सामान्य/आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में यातायात के नियमो का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उपस्थित महाविद्यालय के अधिकारी व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो संगीता उईके ने सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी शपथ ले कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने स्वजन से पालन कर करेंगे और कराएंगे, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएगे, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे तथा हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देगें, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजकुमार सिंह महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

जैतहरी महाविद्यालय एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया बाल अधिकार सप्ताह

अनूपपुर//समाज में विभिन्न कारणों से कमजोर बच्चों की मदद, सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की मंशा के तहत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको के द्वारा एवं यूनिसेफ और आगाज़ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे बाल संरक्षण इंटरशिप कार्यक्रम के लिए जिले से चयनित रासेयो छात्र भीमसेन के द्वारा बाल अधिकार सप्ताह का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें आयोजित बाल अधिकार सप्ताह में बाल श्रम,बाल विवाह,बाल भिक्षावृत्ति,तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों को शामिल किया गया और अलग अलग गतिविधियों जैसे बाल चौपाल, हस्ताक्षर अभियान,पोस्टर निर्माण,नुक्कड़ नाटक,स्कूलो में जाकर आदि के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज के कमजोर बच्चों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस. वाटे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजकुमार सिंह प्रो. संगीता उईके के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम लहरपुर एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में जाकर बल अधिकार, बल श्रम, बाल विवाह के प्रति छात्र छात्राओं और ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। एवं गांव में बच्चों को एकत्र कर बाल श्रम रोकने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को जागरूक होने की जरूरत है। इससे सम्बन्धित जानकारी दिया। बल श्रम बाल विवाह से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, मजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके। इस बल सप्ताह अभियान में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मोहन सिंह,मनोज यादव,प्रज्ञा नामदेव एवं महाविद्यालय के समस्त स्वयंसेवकों का योगदान रहा।

PLANTATION

PLANTATION