Sports

संभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जैतहरी महाविद्यालय के एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
Sports

अनूपपुर//मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में 5 दिसंबर 2022 को संभाग स्तरीय एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 52 महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपने कोच  एवम मैनेजर (क्रीड़ा अधिकारी)के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी से 15 खिलाड़ियों ने पहली बार एथलेटिक्स खेल के विभिन्न विधाओं में भाग लिया। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी विरेन्द्र पटेल ने बताया की तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के नौ छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी तीन विधाओं जिसमे एक व्यक्तिगत विधा (ऊँची कूद )एवम दो टीम इवेंट (4x100m पुरुष एवम  4x 400m महिला) में क्रमशः तृतीय स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। ब्रॉन्ज मेडल‌ प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में रिले दौड़ 4x100मी.पुरुष दल में ओमकार नागेश, रोहित नागेश,पुरन सिंह और सत्यम नापित ने स्पर्धा मे तृतीय स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल‌ हासिल किया और मनोज यादव ने ऊंची  कूद में तृतीय स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल‌ जबकि राज ने 5 वां स्थान प्राप्त किया।महीला दल मे आरती मासरम, आरती राठौर, पूनम सिंह, गायत्री यादव ने रिले दौड़ 4x 400 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल‌ हासिल किया। इस प्रकार पुरुष वर्ग मे पांच ब्रॉन्ज मेडल‌ और महिला वर्ग मे चार ब्रॉन्ज मेडल‌‌ हासिल किए। साथ ही रानू सिंह गोला फेंक में चौथे, आरती धुर्वे 10,000 मी. स्पर्धा में एवम प्रेमवती देवी दुर्भाग्य वश चौथे स्थान पर रही, वही दीपक प्रजापति 10,000 मी. में छटवा  साथ तो सूरज कुमार ने 1500 मी में 5 वां स्थान के साथ संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन और ब्रॉन्ज मेडल‌‌ प्राप्त किए जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस.वाटे ने प्रसन्नाता व्यक्त करते हुए इसको महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्ध बताई। महाविद्यालय के एथलीटों की इस उपलब्धि पर क्रीड़ा अधिकारी विरेन्द्र पटेल और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने एथलेटिक्स खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

खेलकुद
छात्र-छात्राओं के समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु महाविद्यालय में विविध खेलकुद की व्यवस्था है। क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में सत्र के दौरान विभिन्न खेलों का नियमित अभ्यास कराया जायेगा। नियमित अभ्यास एवं योग्यता होने पर ही विभिन्न खेलों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो सकेंगे