Physical Education and Sports

शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के अंतर्गत हुआ खेल कार्यक्रम का आयोजन 
जैतहरी//मध्यप्रदेश शासन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के अन्तर्गत एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीडा विभाग द्वारा म.प्र. में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रचार-प्रसार के तहत महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जो कि इसका थीम था हिंदुस्तान का दिल धड़का दो। महाविद्यालय में खेलों इंडिया गेम्स का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से योग-प्रणायम, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और खो- खो प्रतियोगिता शामिल था। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्राचार्य डॉ.आर.वाटे ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व के बारे में बताया और खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त खेल विधाओं का आयोजन महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी विरेन्द्र पटेल के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।